Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030 कमाई का मौका

दोस्तों आज हम बात करेंगे Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक भविष्य से जुड़ा हुआ ये कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता हैं। Borosil renewables अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही कम समय जिस तरह की पदर्शन दिखाई है इससे काफी उम्मीद निवेशको के मन में दिखाते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले सालों में कंपनी का बिज़नस किस तरफ जाते नजर आ सकता है आज हम बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ ही भविस्य के अबसर पर नजर डालेंगे, जिससे हमें अंदाजा मिले शेयर प्राइस कितने रुपए तक जा सकती हैं। आइए बिस्तार से जानते है-

Borosil renewables share price target 2022

अपने सेक्टर की मोनोपॉली बिज़नस की कंपनी को शेयर बाज़ार हमेशां से ही अच्छी नजर से देखता हैं। Borosil renewables भारत का पहला और केवल एकमात्र सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी होने के वजह से आनेवाले समय में बड़ी उम्मीद कंपनी के ऊपर देखने को मिलता हैं। मैनेजमेंट के पास अपने बिज़नस सेगमेंट में एक बड़ी लम्बे समय का अनुभव देखने को मिलता है, इससे कंपनी को तेजी से ग्रोथ दिखाने में मदद करता हैं।

बिज़नस में लीडिंग पोजीशन होने के चलते पिछले कुछ समय से देखा जाए तो Borosil renewables अपने फाइनेंसियल ग्रोथ में भी अच्छी उछाल दिखाते नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट पूरी उम्मीद कर रही है की जैसे जैसे सोलर का उपयोग तेजी से बढ़ते नजर आएगा कंपनी के बिज़नस भी उसी अनुसार बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

कम समय में देखा जाए तो Borosil renewables share price target 2022 अपने मोनोपॉली बिज़नस के कारण पहला टारगेट 700 रूपया दिखाते नजर आ सकता हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 820 रुपए दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Orient Green Power share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Borosil renewables share price target 2023

Borosil renewables लगातार हर साल अपने सोलर प्रोडक्शन कैपसिटी को बढ़ाने पर जोड़ो से फोकस बढ़ाते नजर आ रहा हैं। धीरे धीरे ज्यादातर घरों में देखे तो सोलर पॉवर की डिमांड तेजी से बढ़ते ही नजर आ रहा है। लगातार सोलर की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखके ही Borosil renewables अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए सही समय पर बिज़नस में इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाते ही जा रहे हैं।

मैनेजमेंट पूरी प्लान कर रही है की आनेवाले समय में अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना तक बढ़ाए। जैसे जैसे कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ती नजर आएंगे बिज़नस बढ़ने के साथ ही शेयर प्राइस में भी आपको अच्छी उछाल दिखाते नजर आनेवाला हैं।

बढ़ती बिज़नस के साथ ही Borosil renewables share price target 2023 तक आपको अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट 940 रूपया देखने को मिल सकते हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1100 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हो।

Also read:- NHPC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Borosil renewables share price target 2025

भारत के साथ साथ Borosil renewables अपने बिज़नस की मजुदगी USA, Turkey, Europe जैसी देशों में मजबूती से बिज़नस को बढ़ाते नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ सालों से देखे तो कंपनी एक्सपोर्ट के मामले में तेजी से अपने बिज़नस को बढ़ाते ही नजर आ रहा हैं। अभी के समय देखे तो कंपनी के पास लगभग एक्सपोर्ट से 23 पतिशत Revenue आते देखने को मिलता हैं।

मैनेजमेंट का कहना है की पूरी दुनिया में Borosil renewables अपने सोलर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कम से कम लागत में करता है, जिस वजह से उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में कंपनी तेजी से अपने बिज़नस को भारत के साथ साथ बिदेशो में बिस्तार करते नजर आए।

लगातर बढ़ती बिज़नस के चलते Borosil renewables share price target 2025 में अच्छी कमाई के साथ आपको पहला टारगेट 1680 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 1850 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- JSW energy share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Borosil renewables share price target 2030

जैसे जैसे आप लम्बे समय के नजर से Borosil renewables के बिज़नस को देखोगे तो गवर्मेंट लोगों को ज्यादा से ज्यादा Renewable Energy इस्तेमाल करने के लिए जोड़ो से प्रमोट करते नजर आ रहा है। आत्मनिर्भर भारत की तहत कंपनी को सुबिधा प्रदान करने के लिए इम्पोर्ट पर टैक्स बढ़ाने के साथ ही अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करते नजर आ रहा हैं। जिस वजह से आनेवाले सालों में Borosil renewables की बिज़नस में बढ़ने की रफ़्तार काफी तेज होता नजर आनेवाला हैं।

Innovation के मामले में Borosil renewables अपने बिज़नस सेगमेंट में सबसे आगे दिखाई देती है, समय समय पर नए नए प्रोडक्ट की Innovation के साथ ही भविष्य के नजर से अपने सोलर प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग में जोड़ो से काम कर रहा हैं।

लम्बे समय में Borosil renewables की बिज़नस की अच्छी पदर्शन के चलते share price target 2030 तक आपको जबरदस्त कमाई देते हुवे शेयर प्राइस 4600 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030 Table

YearBorosil renewables share price target
2022 Target 1Rs 700
2022 Target 2Rs 820
2023 Target 1Rs 940
2023 Target 2Rs 1100
2025 Target 1Rs 1680
2025 Target 2Rs 1850
2030 TargetRs 4600
Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- Subex share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Future of Borosil renewables share

Borosil renewables के बिज़नस भविस्य के हिसाव से होने के कारण बड़ी अबसर लम्बे समय में दिखाई देता हैं। सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग बहुत ही जटिल पक्रिया होने की वजह से कंपनी के बिज़नस में आसानी से कोई भी दूसरा पतियोगी घुसना बहुत ही मुस्किल दिखाई देती हैं।

Borosil renewables अपने बिज़नस में मार्किट लीडिंग पोजीशन होने के साथ ही लगातार तेजी से मार्किट शेयर बढ़ाते ही नजर आ रहा है, जिस वजह से लम्बे समय में अच्छी ग्रोथ दिखाने की उज्जल भविष्यत देखने को मिलता हैं। भविस्य के आनेवाले समय में जैसे जैसे सोलर पंनेल का उपयोग तेजी से बढ़ते नजर आएगा Borosil renewables के बिज़नस भी उसी रफ़्तार से  ग्रोथ दिखाते नजर आनेवाला हैं।

Also read:- Adani green share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Borosil renewables share Financial Analysis

फाइनेंसियल पदर्शन पर नजर डाले तो Borosil renewables अपने सेक्टर की अच्छी ग्रोथ दिखनेवाली एक बेहतरीन कंपनी हैं। हर साल लगातर Revenue और Profit में जबरदस्त ग्रोथ पिछले कुछ सालों से दिखाने में कामियाब हुआ हैं। उसके साथ ही कंपनी अपने प्रॉफिट मार्जिन को भी अच्छी मात्रा में बढ़ाते नजर आए, जिस वजह से बड़ी ग्रोथ कंपनी पिछले कुछ समय से दिखाते नजर आ रहा हैं।

कंपनी के ऊपर कर्ज देखे तो बहुत ही छोटी मात्रा में देखने को मिलता है, अगर मैनेजमेंट चाहे तो कैश रिज़र्व की मदद से अपने आसानी से सुका सकता हैं।

मेरी राय:-

Borosil renewables अपने सेक्टर की मार्किट लीडर होने के साथ भविस्य के बढ़ती अबसर को देखते हुवे लम्बे समय में शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं। अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो भविस्य के बिज़नस में काम करनेवाली Borosil renewables जैसी मजबूत कंपनी आपके नजर में जरुर होना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद या फिर खुद एकबार कंपनी के विश्लेषण करना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Urja global share price target 2022, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Pidilite share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Borosil renewables share price target (FAQ)

– भविष्य के नजर से  Borosil renewables share कैसा रहेगा?

Borosil renewables अपने बिज़नस में जिस तरह की ग्रोथ दिखाते नजर आ रहा है उसके साथ कंपनी के बिज़नस में भविस्य के अबसर को देखते हुवे लम्बे समय में शेयर प्राइस में अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता नजर आते हैं।

– Borosil renewables share कब खरीदना सही रहेगा?

अगर आप लम्बे समय के निवेशक हो तो Borosil renewables share में जब भी आपको अच्छी गिरावट का माहौल दिखाई देते नजर आए तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश की सोच सकते हो।

– Borosil renewables कंपनी के CEO कौन हैं?

P K Kheruka कंपनी के CEO पद अधिष्ठित हैं।

उम्मीद है आपको Borosil renewables share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाने का क्षमता रखता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

3/5 - (2 votes)

Similar Posts

One Comment

  1. Gopal Singh Rathore says:

    I,m share holder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *