Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030
नमस्कार दोस्तों Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी का पदर्शन किस तरफ जाते नजर जा सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। किसी भी कंपनी में अगर आप लंबे समय के नजरिया से निवेश की मन बना रहे है आपको कंपनी के भविस्य की बिज़नस के अबसर को जानना बहुत जरुरी हैं।
इसलिए आज हम Clean Science & Technology के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करेंगे, जिससे हमें पता लगे आनेवाले सालों में कंपनी के शेयर प्राइस किस तरफ जाते नजर आनेवाला हैं।
Clean Science share price target 2022
केमिकल सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी Clean Science & Technology मार्केट में लिस्ट होते ही जबरदस्त पदर्शन शेयर प्राइस में दिखाते नजर आए। जिससे इन्वेस्टर को बहुत ही कम समय में ही अच्छी रिटर्न कमाई करके दिया हैं। जिस तरह का केमिकल बिज़नस में कंपनी काम करती है इसका डिमांड काफी तेजी से बढ़ता देखने को मिल रहा हैं। इसलिए कंपनी लगातार प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाते जा रहे है।
मैनेजमेंट का मानना है की आनेवाले दिनों में और ज्यादा तेजी से कंपनी के केमिकल प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ता नजर आनेवाले है। जिसके कारण कंपनी के फाइनेंसियल रिजल्ट भी अच्छी पेश दिखाने की उम्मीद हैं।
कंपनी की अच्छी रिजल्ट के चलते Clean Science share price target 2022 तक बिज़नस बढ़ने के साथ पहला टारगेट 2900 रूपया दिखाते नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 3250 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Also read:- Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Clean Science share price target 2023
कंपनी के अपने केमिकल प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो को देखे तो Agrochemical, Pharma, Personal care, Food जैसी और भी बहुत सारी बिज़नस में कंपनी का प्रोडक्ट देखने को मिलता हैं। कंपनी इन बिज़नस पर अपने Research & Development की मदद से नए नए Innovation से प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो को काफी ज्यादा बड़ा करते नजर आ रहा हैं।
अपने Diversify प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के बदलत Clean Science काफी तेजी से अपने नए नए कस्टमर जुड़ते जा रहे है, जिससे बिज़नस को तेजी से बढ़ाने में सख्यम होते नजर आ रहा हैं।
साल 2023 में इसी बढ़ती हुई प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखते हुवे आनेवाले दिनों में Clean Science के शेयर प्राइस आपको 3900 रूपया पहला टारगेट दिखाने की उम्मीद हैं। इस टारगेट को छुते ही आपको दूसरा टारगेट 4100 रुपए देखने को मिल सकते हैं।
Also read:- Vikas Lifecare share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न
Clean Science share price target 2025
केमिकल सेक्टर की कंपनी में किसी खास प्रोडक्ट में मार्केट लीडर होने से ब्रांड वैल्यू बढ़ने के साथ बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाते नजर आते हैं। लेकिन इसके लिए कंपनी को R&D पर काफी बड़ी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता हैं। Clean Science लगातार नए नए प्रोडक्ट की Innovation के लिए काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते देखने को मिलता हैं।
मैनेजमेंट का कहना है Clean Science लंबे समय से कुछ खास फार्मूला की मदद से एसी प्रोडक्ट बनाती है जिसका फार्मूला किसी दूसरी कंपनी के पास देखने को नहीं मिलता। जिसकी वजह से कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बढ़ती ही रहते देखने को मिलनेवाली हैं।
कंपनी अगर आगे भी Innovation पर फोकस बढ़ाते नजर आए तो Clean Science share price target 2025 तक अच्छे रिटर्न के साथ पहला टारगेट 5800 रूपया मिलते नजर आएंगे। फिर दूसरा टारगेट आप 6200 रुपए के लिए होल्ड करने के लिए सोच सकते हो।
Also read:- Laxmi organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छा रिटर्न

Clean Science share price target 2030
Clean Science के मार्केट शेयर भारत के साथ दुनियाभर के काफी देशो में फैला हुआ बिज़नस देखने को मिलता हैं। जिसमे China, USA, Taiwan, Koria, Japan जैसी बहुत सारे देशो में काफी बड़ी मात्रा में कंपनी अपने केमिकल प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करते देखने को मिलता हैं।
बहुत सारे बाहर के देशो का मजबूत कंपनी Clean Science के कस्टमर देखने को मिलता हैं। जिस तरह से Clean Science अपने पतियोगी कंपनी के लगातार मार्केट शेयर पर कब्ज़ा करते नजर आ रहा है इससे जरुर उम्मीद देखि जा सकती है, आनेवाले सालों में कंपनी की ग्रोथ काफी तेजी के साथ बढ़ता नजर आए।
लंबे समय में Clean Science share price target 2030 तक इसी बढ़ती मार्केट शेयर के साथ आपको स्टॉक प्राइस 14800 रूपया के आसपास ट्रेड होने की संभावना दिखाई देती हैं।
Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030
Year | Clean Science share price target |
2022 Target 1 | Rs 2900 |
Target 2 | Rs 3250 |
2023 Target 1 | Rs 3900 |
Target 2 | Rs 4100 |
2025 Target 1 | Rs 5800 |
Target 2 | Rs 6200 |
2030 Target | Rs 14800 |
Also read:- Sun Pharma Share Price Target 2022, 2023, 2025, 2030
Future of Clean Science share
हर सेक्टर में जिस तरह से केमिकल की डिमांड लगातार बढ़ते ही नजर आ रहा है, इससे भविष्य में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद देखने को मिलता हैं। Clean Science केमिकल सेक्टर में अपने Innovative प्रोडक्ट के बदलत इस डिमांड का सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाने की पूरी उम्मीद दिखाई हैं।
पिछले कुछ सालों में जिस तरह का पदर्शन कंपनी अपने बिज़नस के साथ फाइनेंसियल में भी देखने को मिले, इससे जरुर उम्मीद की जा सकती है भविस्य में कंपनी के शेयर आपको जबरदस्त रिटर्न कमाई करके देते नजर आए।
Also read:- Route mobile share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई
Risk of Clean Science share
Clean Science के बिज़नस में सबसे बड़ा रिस्क को देखे तो कंपनी के पास Revenue का 35 पतिशत हिस्सा चाइना के ऊपर निर्भर करता है। अगर आनेवाले दिनों में भारत और चाइना का रिलेशन खराब होता नजर आए तो कंपनी के बिज़नस पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता नजर आनेवाला हैं।
दूसरा रिस्क देखे तो केमिकल सेक्टर की कंपनी होने के कारण सरकार बहुत सारे नियमो का पालन करना होता है। जिसके चलते कंपनी को कभी कभी काफी बड़ी मुस्किल का सामना करना पड़ता हैं।
मेरी राय:-
बेशक Clean Science अपने बेहतर केमिकल प्रोडक्ट की मदद से इस सेक्टर की बेहतरीन कंपनी बनके उभरते नजर आ रहा हैं। लेकिन इन्वेस्टर के नजर से इसके रिस्क को बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
अगर आप कंपनी के शेयर में निवेश की मन बना रहे हो तो आपको हर फाइनेंसियल रिजल्ट के ऊपर जरुर ध्यान बनाके रखना चाहिए। जब कंपनी अपने ग्रोथ को बनाए रखता नजर आए तो आप लंबे समय के निवेश करने के लिए सोच सकते हो। लेकिन किसी भी प्राइस पर खरीदने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।
Also read:-
CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई
Multibagger stock कैसे चुने How to find multibagger stocks in Hindi
उम्मीद है आपको Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़के कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविष्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा आ गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
Thanks for very truthful view.because of Corona chemical company are in demand.in future may not be.