Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 तक कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। Paras defence & space technologies बाज़ार में लिस्ट होते ही शेयर प्राइस में जबरदस्त पदर्शन दिखाने में सख्यम हुआ हैं।

इसलिए आज हम Paras Defence की बिज़नस डिटेल्स एनालिसिस करके जानने की कोशिश करेंगे, कैसा पदर्शन आनेवाले सालों में शेयर प्राइस में दिखाते नजर आनेवाला हैं। आइए शेयर को बिस्तार से विश्लेषण करते  है-

Paras Defence share price target 2022

Paras defence & space technologies जिसका नाम से से पता चलता है कंपनी का बिज़नस डिफेन्स और स्पेस सेक्टर की टेक्नोलॉजी में काम करता हैं। भारतीय शेयर बाज़ार में इस तरह की कंपनी अभी के समय आपको अन्य लिस्ट होते देखने नहीं मिलते। Paras Defence के इसी अलग तरीके के बिज़नस मॉडल के कारण बाज़ार में लिस्ट होते ही शेयर प्राइस में अच्छी ग्रोथ के साथ दिखाते नजर आए।

हालाकी कंपनी के फाइनेंसियल के हिसाव से जिस तरीके से शेयर प्राइस में उछाल दिखाते जा रहे है इससे थोड़ी रिटेल  निवेशको को साबधान होने की जरुरत हैं। आनेवाले दिनों में अगर कंपनी अपने फाइनेंसियल को सुधारने में सख्यम होता है, तभी आपको कंपनी के शेयर प्राइस में अच्छी उछाल दिखाते नजर आनेवाला हैं।

कम समय में देखे तो Paras Defence share price target 2022 तक अगर कंपनी इसी तरह अच्छी फाइनेंसियल ग्रोथ बनाके रखते नजर आए तो पहला टारगेट आपको 1250 रूपया देखने को मिल सकते हैं। और फिर दूसरा टारगेट 1400 रुपए के लिए आप देख सकते हो।

Also read:- Indian Hotels share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी रिटर्न

Paras Defence share price target 2023

कंपनी डिफेन्स और स्पेस सेक्टर में अपने कस्टमर को बहुत सारे प्रोडक्ट और सेवा प्रदान करता है। जहा कंपनी के पास 34 से भी ज्यादा विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट देखने को मिलता है, जिससे कंपनी अच्छी Revenue कमाई करता हैं। जिस तरह सरकार डिफेन्स प्रोडक्ट को बाहर से इंपोर्ट पर रोक लगाते नजर आ रहा है, इससे आनेवाले दिनों भारतीय कंपनी को सबसे ज्यादा फ़ायदा होते नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के मैनेजमेंट इसी को ध्यान में रखके लगातर अपने बिज़नस की बिस्तार के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बढ़ाने पर काफी फोकस देते नजर आ रहा हैं। जैसे जैसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ता नजर आएगा Paras Defence की बिज़नस ग्रोथ अच्छी तेजी के साथ बढ़ते नजर आनेवाला हैं।

2023 तक देखे तो कंपनी के शेयर प्राइस बिज़नस बढ़ने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1500 दिखाने की उम्मीद हैं। उसके बाद आप दूसरा टारगेट 1650 हित होने के लिए रुक सकते हो।

Also read:- Clean Science share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence share price target 2025

भारतीय डिफेन्स और स्पेस प्रोजेक्ट में Paras Defence काम करने के कारण Research & Development और नए नए Innovation की मजबूती का पता कंपनी के इसी से ही चलता हैं। साथ ही Paras Defence अपने टेक्नोलॉजी को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए दुनिभर के बेहतरीन कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी करते देखने को मिलता हैं।

कंपनी इतनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी में काम करने के कारण ISRO, DRDO, Bharat Electronics, HAL, TCS जैसी बहुत सारे बड़ी बड़ी कंपनी Paras Defence के कस्टमर देखने को मिलता हैं। जिस तरह से कंपनी अपने बिज़नस को बेहतर बनाने के साथ ही लगातर बड़ी प्रोजेक्ट पर काम करते देखने को मिल रहा है, इससे आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ने की उम्मीद दिखाई देती हैं।

कंपनी के बढ़ती टेक्नोलॉजी और बिज़नस को देखते हुवे Paras Defence share price target 2025 तक अच्छी उछाल के साथ 1980 रूपया पहला टारगेट दिखाते नजर आनेवाला हैं। इस टारगेट के बाद आप दूसरा टारगेट 2200 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Also read:- Route mobile share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त कमाई

Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence share price target 2030

भारत सरकार जिस तरह से डिफेन्स सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए बाहर के देशो के ऊपर निर्भर को छोड़कर भारतीय कंपनी को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करते नजर आ रहा है, इससे लंबे समय में Paras Defence इस सेक्टर की एक मजबूत कंपनी होने के कारण सबसे ज्यादा फ़ायदा उठाते नजर आनेवाला हैं

साथ ही भारत सरकार भी हर साल डिफेन्स और स्पेस सेक्टर पर एक बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट करते नजर आ रहा है, जिसके कारण Paras Defence के बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

लंबे समय में Paras Defence के अबसर को देखते हुवे share price target 2030 तक आपको 4000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030

YearParas Defence share price target
2022 Target 1Rs 1250
Target 2Rs 1400
2023 Target 1Rs 1500
Target 2Rs 1650
2025 Target 1Rs 1980
Target 2Rs 2200
2030 TargetRs 4000
Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Also read:- CAMS share price target 2022, 2023, 2025, 2030 अच्छी कमाई

Future of Paras Defence share

भविस्य के नजर से Paras Defence के बिज़नस को देखा जाए तो उज्ज्वल भविष्य देखने को मिलता हैं। डिफेन्स और स्पेस एक ऐसा सेक्टर है जहा आपको हमेशा नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट होते ही देखने को मिलनेवाला हैं।

साथ ही सरकार का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका इस सेक्टर पर होने के कारण अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी भविस्य में आता नजर आनेवाला हैं। जिसके कारण Paras Defence अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने के काफी बड़ी अबसर मजुत देखने को मिलता हैं।

लेकिन मैनेजमेंट भविस्य में आनेवाले अबसर को पकड़ने के लिए अपने बिज़नस में कैसे फैसले लेते है उसी के ऊपर Paras Defence के भविस्य निर्भर होनेवाला हैं।

Also read:- AMI Organics share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Paras Defence share में रिस्क

Paras Defence के अन्दर सबसे बड़ा रिस्क देखे तो कम कस्टमर के ऊपर कंपनी के बिज़नस निर्भर होने के कारण, अगर एक भी कस्टमर छोड़कर जाता है तो कंपनी के प्रॉफिट में भारी गिरावट होते नजर आनेवाला हैं। साथ ही Paras Defence के ज्यादातर कस्टमर गवर्मेंट कंपनी होने के कारण सरकार की बदलते नियम के चलते बिज़नस में प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।

कंपनी जिस सेक्टर में काम करती है इसमें बहुत ज्यादा कैपिटल की जरुरत पड़ती है, जिसके कारण लंबे समय में कंपनी को कैपिटल की कमी का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

इन्वेस्टर के नजरिया से देखे तो कंपनी के अन्दर अच्छी पदर्शन दिखाने का क्षमता बिल्कुल दिखाई देती है, लेकिन कंपनी के रिस्क को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

अगर आप लंबे समय के लिए इस शेयर में निवेश करना चाहते हो तो थोड़ा समय इन्तेजार करना चाहिए, जब Paras Defence धीरे धीरे अपने फाइनेंसियल को सुधरते नजर आए तब आप इन्वेस्टमेंट की बिचार कर सकते हो। लेकिन किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Also read:-

Nazara Technologies share price target 2022, 2023, 2025, 2030

Deepak Nitrite share price target 2022, 2023, 2025, 2030

उम्मीद है आपको Paras Defence share price target 2022, 2023, 2025, 2030 पोस्ट को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस डिटेल्स के साथ भविस्य में कैसा पदर्शन दिखा सकता है उसका अंदाजा मिल गया होगा। अभी भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरुर पूछे। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *