Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

दोस्तों आज हम Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक कैसिनो गेमिंग बिज़नस से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी के पदर्शन किस तरफ जाने की क्षमता रखता है उसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं। भारतीय शेयर मार्किट मार्किट में लिस्टेड एकमात्र कैसिनो गेमिंग से जुड़ा हुआ कंपनी Delta Corp ने पिछले कुछ समय में अपने शेयरहोल्डर को काफी अच्छी कमाई करके देते हुवे नजर आया हैं।

आनेवाले समय में Delta Corp के शेयर प्राइस में कैसा पदर्शन देखने को मिल सकता है आज हम कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसर पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा Delta Corp Share Price Target कितने रुपया तक जा सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Delta Corp Share Price Target 2023

Delta Corp कैसिनो गेमिंग बिज़नस में देखे तो भारत की सबसे बड़ी कंपनीयों में एक देखने को मिलता है, जहा पर कंपनी Goa, Sikkim और Daman जैसी राज्य में लगभग 55 पतिशत इस इंडस्ट्री की मार्किट पर अपना कब्ज़ा देखने को मिलता हैं। इस कंपनी के अन्दर देखे तो Deltin नाम से बहुत ही सफल ब्रांड भी देखने को मिलता है जिसकी मदद से Delta Corp कैसिनो बिज़नस में एक मजबूत पहचान बनाने में कामियाब हुआ हैं।

कैसिनो गेमिंग बिज़नस के अलावा भी Delta Corp धीरे धीरे Real Estate, Hospitality, Online Gaming में भी अपना मजबूत ब्रांड बनाने पर जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं। भले ही महामारी में चलते कंपनी के सभी बिज़नस में  काफी बड़ी प्रभाव देखने को मिले, लेकिन जैसे जैसे माहौल ठीक होते नजर आ रहा है कंपनी के हर बिज़नस सेगमेंट में भी एक अच्छी ग्रोथ दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं।

कम समय में लगातार अच्छी बढ़त को देखते हुवे Delta Corp Share Price Target 2023 तक देखे तो अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 230 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 250 रुपए छुते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Delta Corp Share Price Target 2023 Table

YearDelta Corp Share Price Target 2023
First Target 2023Rs 230
Second Target 2023Rs 250

Also read:- Prince Pipes Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Delta Corp Share Price Target 2024

पिछले कुछ सालों में देखे तो Delta Corp ने ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट में अच्छी तेजी के साथ अपने बिज़नस को बढ़ाते देखने को मिल रहा हैं। कंपनी के ऑनलाइन Poker गेमिंग साईट Adda52 भारत की सबसे बड़ी ब्रांड देखने को मिलता है और उसके साथ ही Delta Corp ऑनलाइन सेगमेंट में बहुत सारे ऐसे नए नए गेमिंग साईट की डेवलपमेंट पर भी काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

हालही में देखे तो कंपनी ने ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट में अपने बिज़नस को तेजी से बिस्तार करने के लिए Halaplay जो एक Fantasy App है उसको भी कंपनी ने अधिग्रहण किया है, जिसकी वजह से तेजी से इस सेगमेंट से लगातार काफी अच्छी Revenue में ग्रोथ होता दिखाई दे रहा हैं। विश्लेषको का कहना है की भारत में अभी ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री शुरुआती स्तर ही देखने को मिलता है, जैसे जैसे आनेवाले दिनों में इसके क्रैज बढ़ता नजर आएगा.Delta Corp के ऑनलाइन गेमिंग सेगमेंट को काफी अच्छा फ़ायदा होते नजर आनेवाला हैं।

ऑनलाइन गेमिंग में लगातर बढ़ती बिज़नस को देखते हुवे Delta Corp Share Price Target 2024 में बहुत ही अच्छी रिटर्न दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 270 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 300 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Delta Corp Share Price Target 2024 Table

YearDelta Corp Share Price Target 2024
First Target 2024Rs 270
Second Target 2024Rs 300

Also read:- Punjab National Bank (PNB) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Delta Corp Share Price Target 2025

Delta Corp धीरे धीरे अपने कैसिनो बिज़नस को बिस्तार करने पर काफी फोकस दिखाते नजर आ रहा है जिसके लिए कंपनी नए नए लोकेशन में भी अपने बिज़नस को प्रबेश करते नजर आ रहा हैं। कंपनी ने अलग अलग राज्य के कैसिनो लाइसेंस मिलने पर काफी जोड़ देते नजर आ रहा है, और धीरे धीरे लाइसेंस भी मिल रही हैं। आनेवाले  दिनों में जैसे जैसे कंपनी को ज्यादातर राज्य में कैसिनो लाइसेंस मिलते नजर आएंगे कंपनी के कैसिनो बिज़नस में एक बड़ी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

उसके साथ ही Delta Corp अलग अलग राज्य के होटल और क्रुइसेस की कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप करके उन जगह में कंपनी अपने कैसिनो बिज़नस को तेजी से फैलाते नजर आ रहा है। कंपनी के यह बिज़नस मॉडल बहुत ही असरदार है, Assets Light बिज़नस मॉडल होने के कारण आनेवाले दिनों में बहुत ही आसानी से Delta Corp अपने कैसिनो बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

जैसे जैसे कैसिनो बिज़नस बिस्तार होते जाएंगे Delta Corp Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस में एक अच्छी ग्रोथ के साथ पहला टारगेट आपको 370 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 400 रुपए के लिए होल्ड करने की सोच सकते हैं।

Delta Corp Share Price Target 2025 Table

YearDelta Corp Share Price Target 2025
First Target 2025Rs 370
Second Target 2025Rs 400

Also read:- CarTrade Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Delta Corp Share Price Target 2026

गेमिंग इंडस्ट्री में हर साल लगातर बढ़ती ग्रोथ को देखते हुवे Delta Corp लगातर अपने नए नए प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट करने पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखे तो कंपनी ने काफी सारे ऐसे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट पर इन्वेस्टमेंट करते हुवे नजर आया है, जिसकी वजह से अभी कंपनी के Revenue में काफी बढ़िया उछाल लगातर देखने को मिल रहा हैं।

आनेवाले समय में भी देखे तो Delta Corp अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए कंपनी काफी बड़ी बड़ी नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट करने की पूरी योजना बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही कंपनी अपने जहाजों में कैसिनो की संख्या को बढ़ाने के साथ इसको अपग्रेड करने के लिए भी कंपनी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की तैयारी करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसका फ़ायदा जरुर कंपनी के बिज़नस को आनेवाले समय में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस इन्वेस्टमेंट बढ़ाते जाएंगे Delta Corp Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 480 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 500 रुपए के लिए देख सकते हो।

Delta Corp Share Price Target 2026 Table

YearDelta Corp Share Price Target 2026
First Target 2026Rs 480
Second Target 2026Rs 500
Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Also read:- Glenmark Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Delta Corp Share Price Target 2030

लम्बे समय के नजर से Delta Corp के बिज़नस में देखे तो अच्छी ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आती है। भारत की कैसिनो गेमिंग सेक्टर में Organized कंपनीयों का मार्किट में Delta Corp धीरे धीरे एक मजबूत पहचान बनाते नजर आ रहा है। साथ ही इस इंडस्ट्री में कोई भी उतना मजबूत Organized दूसरी पतियोगी कंपनी देखने को नही मिलते, जिसके चलते आनेवाले समय में Delta Corp बहुत ही आसानी से नए नए मार्किट में तेजी से अपना कब्ज़ा बनाने की जरुर उम्मीद दिखाई देती हैं।

धीरे धीरे देखे तो लोगों के बदलती लाइफस्टाइल और साथ ही रेगुलर बढ़ती इनकम के चलते लोग घुमने फिरने में ज्यादा से ज्यादा दिलचस्पी दिखाते नजर आ रहा है, जिसके चलते कैसिनो गेमिंग इंडस्ट्री में लगातार बहुत ही अच्छी बढ़त हर साल दिखाते नजर आ रहा है और आनेवाले दिनों में भी विश्लेषक इस इंडस्ट्री की ग्रोथ में अच्छी तेजी के साथ बढ़त दिखाने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही हैं।

लम्बे समय में बिज़नस की अबसर को ध्यान में रखते हुवे Delta Corp Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 900 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना दिखाई देती हैं।

Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

YearDelta Corp Share Price Target
First Target 2023Rs 230
Second Target 2023Rs 250
First Target 2024Rs 280
Second Target 2024Rs 300
First Target 2025Rs 370
Second Target 2025Rs 400
First Target 2026Rs 480
Second Target 2026Rs 500
Target 2030Rs 900
Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Amara Raja Batteries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Future of Delta Corp Share

मजबूत ब्रांड वैल्यू और अपने सेक्टर में लीडिंग प्लेयर होने की वजह से Delta Corp जिस तरह से कैसिनो गेमिंग बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा पर्यटक स्थल में फैलाते नजर आ रहा है और सरकार भी जिस तरह से धीरे धीरे कैसिनो बिज़नस की लाइसेंस देते नजर आ रहा है, इसके चलते कंपनी के बिज़नस आनेवाले दिनों में काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आनेवाला है, जिससे बिज़नस में अच्छी ग्रोथ जरुर भविस्य में देखने को मिलनेवाला हैं।

Delta Corp share में अगर इन्वेस्टिंग के दृष्टिकोण से देखे तो इस सेक्टर से जुड़ी कंपनी के मार्किट में लिस्टेड और बिज़नस में भी कोई बड़ी पतियोगी कंपनी ना होने के कारण FIIs के इन्वेस्टमेंट भी इस कंपनी के ऊपर आनेवाले समय में बढ़ता हुआ जरुर नजर आ सकता है, जिससे कंपनी के शेयर प्राइस में एक बहुत ही अच्छी उछाल भविस्य में जरुर देखने को मिल सकता हैं।

Also read:- Raymond Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Delta Corp Share

Delta Corp के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के बिज़नस में भारत की हर राज्य में गवर्मेंट का अलग अलग रूल्स और रेगुलेशन देखने को मिलता है, इसके कारण कंपनी अपने बिज़नस को हर जगह बढ़ाने में काफी मुस्किल का सामना करना पड़ता है, अगर आनेवाले दिनों में भी रूल्स और रेगुलेशन बहुत ही ज्यादा होता है तो बिज़नस की ग्रोथ में भारी कमी देखने को मिल सकता हैं।

दूसरी रिस्क देखा जाए तो कंपनी के कैसिनो गेमिंग बिज़नस की Licence Fees गवर्मेंट कभी कभी बहुत ही ज्यादा बर्होतोरी करते देखने को मिलता है, जिसके कारण आनेवाले दिनों में भी इसी तरह फीस में बर्होतोरी होता दिखाई दिए तो कंपनी के प्रॉफिट में काफी बड़ी असर डाल सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी सन्देश नहीं है Delta Corp लगातर अच्छी फाइनेंसियल रिजल्ट पेश करने के साथ ही कंपनी Fundamentally भी काफी मजबूत होता दिखाई पड़ रहा है जिसके चलते आनेवाले समय में भी कंपनी के शेयर प्राइस में एक बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और थोड़ा बहुत रिस्क लेने की क्षमता रखते हो तो Delta Corp share में इन्वेस्टमेंट के लिए जरुर देख सकते हो। लेकिन ध्यान रहे कोई भी किसी भी प्राइस पर इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले स्टॉक का एकबार खुद एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार को पूछना बिल्कुल ना भूले।

Delta Corp Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से Delta Corp share कैसा रहेगा?

Delta Corp के बिज़नस में लगातार बढ़ती ग्रोथ और आनेवाले समय में भी इस सेक्टर में ग्रोथ की अबसरों को देखते हुवे भविष्य में कंपनी के share में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने की जरुर उम्मीद दिखाई देती हैं।

– क्या Delta Corp कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

जी हा, Delta Corp एक कर्ज मुक्त कंपनी हैं।

– Delta Corp कंपनी के चेयरमैन कौन हैं?

अभी देखे तो Mr. Jaydev Mody कंपनी के चेयरमैन पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु Delta Corp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कंपनी के बिज़नस के बारे में बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाते हुवे नजर आ सकता है इसका अंदाजा भी आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।

Also read:-

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment

ऑटो सेक्टर से जुड़ा Eicher Motors Share में हो सकती है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस गेमिंग सेक्टर की कंपनी Nazara Technologies Share दिखा सकता है बड़ी कमाई, जानिए टारगेट प्राइस भविस्य में Sona BLW Share बड़ी ग्रोथ की तैयारी, क्या करें निवेशक जानिए क्या आनेवाले सालों में Kalyan Jewellers Share दिखा पाएगा बड़ी उछाल, जानिए बिस्तार से 3i Infotech Share बड़ी उछाल की तैयारी में है, क्या निवेश का सही समय है
Join Our WhatsApp Group!