IRFC Share News in Hindi:- दोस्तों इस आर्टिकल के मदद से आज हम IRFC Share से जुडी उन सभी Latest News की बिस्तार जानकारी आपको सरल हिंदी भाषा में मिलेगा, जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा लगा पाएंगे कंपनी की दिशा किस तरफ जाने की क्षमता रखता हैं।
जबसे कंपनी बाज़ार में लिस्ट हुआ है तभी से देखे तो शेयर प्राइस में अभी तक उतनी बड़ी उछाल देखने को नहीं मिली है, उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में जैसे जैसे Indian Railway में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में बर्होतोरी होता नजर आएगा इसको फाइनेंस प्रदान करने के चलते कंपनी में एक बड़ी ग्रोथ की संभावना नजर आती हैं।
अगर आप IRFC Share से जुडी हर Today की Latest News के साथ अपडेट रहना चाहते हो तो इस पेज को बुकमार्क करना बिल्कुल भी न भूले, क्यंकि समय समय पर हमारी टीम IRFC से जुड़ी उन सभी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी सबसे पहले इसी आर्टिकल पर ही अपडेट करते रहेंगे, जिसका फ़ायदा उठाना के लिए आपको पेज को बुकमार्क जरुर करना चाहिए।
Table of Contents
IRFC Share News in Hindi
IRFC Share News in Hindi:-
- लगातर IRFC के हर तिमाही रिजल्ट में Sales और Profit की बहुत ही अच्छी उछाल।
- नए नए Indian Railway से जुड़ी प्रोजेक्ट में कंपनी लोन बुक में बर्होतोरी।
- IRFC लगातार उधार देनेवाली ग्लोबल बैंक से सस्ती कीमत पर लोन लेने की परियोजना पर तेजी से काम कर रहा हैं।
- IRFC ने प्रमुख घरेलु रेटिंग एजेंसी CRISIL,ICRA और CARE से बहुत ही अच्छी रेटिंग प्राप्त कर ली हैं।
- अलग अलग माय्ध्यम से भी लगातर IRFC फण्ड जुटाने की तैयारी।
– धीरे धीरे देखे तो महामारी के बाद से जैसे जैसे IRFC नए नए छोटे छोटे प्रोजेक्ट का पूरा करते हुवे देखने को मिल रहा है इसके चलते कंपनी के Sales और Profit में बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिल रहा हैं। मैनेजमेंट का कहना है की आनेवाले दिनों में भी ऐसे बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट का काम पूरा होते नजर आनेवाला है जिससे कंपनी के फाइनेंसियल पदर्शन पर एक बहुत ही अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
– लगातर एक के बाद एक देखे तो Indian Railway के नए नए प्रोजेक्ट का काम तेजी से बर्होतोरी होता नजर आ रहा है और इन प्रोजेक्ट का काम करने के लिए IRFC ही फाइनेंस प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते लगातर कंपनी के लोन बुक में बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं। आनेवाले दिनों में भी Indian Railway ऐसे बहुत सारे नए नए प्रोजेक्ट का काम करते हुवे नजर आनेवाला है जिसकी वजह से और भी ज्यादा IRFC के लोन बुक में बर्होतोरी होते आपको देखने को मिलनेवाला हैं।
– IRFC अपने बिज़नस को बिस्तार करने और Indian Railway की सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कामकाजों में बड़ी मात्रा में फाइनेंस प्रदान करने के लिए कंपनी ग्लोबल बैंक जैसे World Bank, New Development Bank, National Bank for Infrastructure Development जैसे संस्था से सस्ती कीमत पर कंपनी लोन लेने की परियोजना पर तेजी से काम कर रहा हैं, इससे कंपनी को आनेवाले समय में प्रॉफिट एक बहुत अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।
– जब भी बड़ी संस्था किसी भी कंपनीयों को लोन देते है सामनेवाले की क्रेडिट रेटिंग का अच्छी आंकलन करते है, उसी को देखते हुवे IRFC अपने घरेलु प्रमुख रेटिंग एजेंसी CRISIL,ICRA और CARE से AA रेटिंग प्राप्त कर लिया है, इससे IRFC को आनेवाले समय में अच्छी ब्याज दर में बड़ी लोन मिलने में बहुत ही आसानी होगी जिसके कारण कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– Indian Railway की बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट में IRFC फाइनेंस प्रदान करने के लिए लगातर अलग अलग माय्ध्यम जैसे Global Bank, Bond, Equity जैसे सेगमेंट से भी कंपनी समय समय पर पैसा जुटाने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। जैसे जैसे कंपनी अलग अलग माय्ध्यम से ज्यादा से ज्यादा पैसा जुटाएगी कंपनी बहुत सारे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट में फाइनेंस प्रदान करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी को बहुत ही अच्छी मुनाफा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Also read:- IRFC share price target 2022, 2023, 2025, 2030 जबरदस्त रिटर्न
IRFC Share News Today in Hindi
IRFC Share News Today in Hindi:-
- आनेवाले सालों में Indian Railway जो बन्दे भारत ट्रेन लाने की प्लान कर रहा है इसकी फाइनेंस IRFC को ही मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
- IRFC धीरे धीरे Indian Railway की Frontline आवश्यकताओं के साथ साथ Backward कामकाजों में भी फाइनेंस प्रदान करने के लिए कंपनी जोड़ो से काम करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
- सरकार लगातर एक के बाद एक नए नए स्टेशन डेवलपमेंट और बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट में फाइनेंसिंग से जुड़ी कामों के लिए IRFC सबसे आगे रहते देखने को मिलनेवाला हैं।
- Low risk, cost-plus बिज़नस मॉडल के तहत IRFC लगातर तेजी से काम कर रहा हैं।
– भारत में Indian Railway जो बन्दे भारत ट्रेन लाने की प्लान कर रहा है जिसमे लगभग 200 ट्रेन और इसमें इन्वेस्टमेंट 26000 करोड़ का है इसका फाइनेंस करने के लिए IRFC को ही चुना गया है, इतनी बड़ी प्रोजेक्ट में जब कंपनी फाइनेंस प्रदान करेगा तब IRFC बहुत ही अच्छी मुनाफा कमाई करते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– जो कुछ सालों पहले IRFC Indian Railway की Frontline आवश्यकताओं की डेवलपमेंट के लिए ही फाइनेंस प्रदान करता था, लेकिन अब कंपनी Railway की Backward कामकाजों के लिए भी काफी बड़ी मात्रा में फाइनेंस प्रदान करने पर IRFC काफी जोड़ देते हुवे नजर आ रहा हैं। मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले दिनों में Indian Railway की हर छोटे बड़े प्रोजेक्ट में IRFC ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइनेंस प्रदान करते हुवे नजर आनेवाला जिससे कंपनी का बिज़नस एक अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– जिस तरह से लगातर सरकार Indian Railway नवीकरण के लिए नए नए स्टेशन डेवलपमेंट और बुलेट ट्रेन जैसी बड़ी बड़ी योजना पर तेजी से अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसकी फाइनेंसिंग से जुड़ी कामकाज IRFC को ही मिलते हुवे नजर आनेवाला है जिसकी वजह से कंपनी को बहुत ही बड़ी मुनाफा आनेवाले समय में होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।
– IRFC अपने बिज़नस में बहुत सारे ऐसे अच्छी रणनीति के तहत काम करते हुवे नजर आ रहा है जिसकी मदद से कंपनी अपने Risk को कम से कम करने के साथ साथ अपने Cost को काफी हट करने पर अपना फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा हैं, इससे IRFC को लम्बे समय तक अपने प्रॉफिट ग्रोथ को बरकारार रखने में काफी हट तक मदद करेगी।
Also read:- Tata Motors share news in hindi
IRFC Share Latest News in Hindi
IRFC Share Latest News in Hindi:-
- IRFC के Indian Railway की नए नए प्रोजेक्ट में फाइनेंसिंग की अमाउंट में लगातर तेजी से बर्होतोरी।
- लगातार IRFC के वित्तीय प्रदर्शन में अच्छी ग्रोथ बरकारार।
- भविस्य में आनेवाली बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट में फाइनेंस प्रदान करने के लिए IRFC अपने बिज़नस को मजबूत करने पर काफी जोड़ देते हुवे नजर आ रहा हैं।
– IRFC धीरे धीरे लगातर Indian Railway की एक के बाद एक नए नए प्रोजेक्ट में तेजी से अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसके कारण कंपनी के फाइनेंसिंग अमाउंट की मात्रा काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है। विश्लेषको का कहना है की जिस तरह से जिस तेजी के साथ Indian Railway नए नए प्रोजेक्ट पर तेजी से काम करते हुवे देखने को मिल रहा है इसके कारण आनेवाले दिनों में और भी ज्यादा कंपनी के फाइनेंसिंग अमाउंट की मात्रा बहुत ही तेजी के साथ बढ़ते हुवे नजर आ सकता हैं।
– जैसे जैसे IRFC को लगातर Indian Railway की तरफ से नए नए प्रोजेक्ट में फाइनेंसिंग प्रदान करने के लिए प्रोजेक्ट मिलते हुवे नजर रहा है उसी अनुसार कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में भी सुधरते हुवे नजर आ रहा हैं। आनेवाले सालों में भी जैसे जैसे कंपनी को नए नए फाइनेंसिंग के लिए मिलते हुवे नजर आएंगे कंपनी की ग्वित्तीय प्रदर्शन में अच्छी ग्रोथ बरकारार रहते नजर आनेवाला हैं।
– आनेवाले सालों में Indian Railway में ऐसे बहुत सारे बड़े बड़े प्रोजेक्ट का काम बाकि है जिसको पूरा करने के लिए काफी बड़ी मात्रा में Financing की जरुरत पड़ेगी, इसी अबसर को देखते हुवे IRFC लगातार बड़ी मात्रा में फण्ड जुटाने की पूरी फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, इसके लिए मैनेजमेंट बैंक से कर्ज लेने के साथ साथ इसके अलावा अलग अलग माय्ध्यम से भी फण्ड जुटाने पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा हैं।
Also read:- Yes Bank share news in hindi
IRFC Share Bonus, Dividend, Split News in Hindi
बाज़ार में लिस्ट होने के बाद से देखे तो IRFC ने अपने शेयरहोल्डर के लिए समय समय पर बहुत ही अच्छी मात्रा में Dividend पेमेंट करते हुवे नजर आया हैं। हालाकि IRFC ने अभी तक Bonus या फिर शेयर की Spilt की घोषणा नहीं किया है, लेकिन आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी का बिज़नस बिस्तार होते नजर आएंगे अपने शेयरहोल्डर को फ़ायदा देने के लिए कंपनी इसकी घोषणा जरुर करते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं।
गवर्मेंट कंपनी होने के चलते IRFC हर साल अपने शेयरहोल्डर बहुत ही अच्छी Dividend पेमेंट करता है, अगर आप अच्छी डिविडेंड देनेवाली शेयर की ख़ोज कर रहे हो तो IRFC एक बहुत ही अच्छी शेयर नजर आती हैं। आनेवाले दिनों में जैसे ही IRFC Share से जुड़ी कोई भी Bonus, Dividend या फिर Split की घोषणा कंपनी करता हुआ नजर आए तो आपको सबसे पहले इसी पेज पर ही अपडेट होते हुवे नजर आनेवाला हैं।
Dividend | Dividend Price | Ex Date |
---|---|---|
Final | Rs 0.63 | Sep 15, 2022 |
Interim | Rs 0.77 | Nov 10, 2021 |
Interim | Rs 1.05 | Feb 17, 2021 |
Also read:- शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
मेरी राय:-
हर दिन जिस तरह से Indian Railway की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नए नए प्रोजेक्ट की कामकाजों में बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है इसके चलते IRFC रेलवे को फाइनेंस प्रदान एकमात्रा मोनोपोली कंपनी होने के कारण इसका फ़ायदा कंपनी को लम्बे समय में भी जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और कम रिस्क के साथ स्टेबल ग्रोथ और डिविडेंड से भी अच्छी कमाई करना चाहते हो तो IRFC आपके लिए एक बेहतर स्टॉक नजर आती हैं। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
IRFC Share News F.A.Q.
– IRFC का बिज़नस क्या हैं?
IRFC के बिज़नस की बात करे तो कंपनी Indian Railway की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हर छोटी बड़ी प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंस प्रदान करने का काम करता हैं।
– भविस्य के नजर से IRFC शेयर कैसा रहेगा?
जैसे जैसे Indian Railway लगातर अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए लगातार नए नए प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है और भविस्य में भी बहुत सारे बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट पर काम करने की पूरी प्लान बनाते हुवे नजर आ रहा है, इसके लिए IRFC ही फाइनेंस प्रदान करते हुवे नजर आनेवाले जिसकी वजह से लम्बे समय में IRFC को इसका बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
– क्या IRFC Share में निवेश करना सही रहेगा?
अगर आप कम रिस्क के साथ स्टेबल ग्रोथ और डिविडेंड से अच्छी रिटर्न कमाई करना चाहते हो तो IRFC आपके लिए एक बहुत ही अच्छी स्टॉक नजर आती हैं।
– क्या IRFC गवर्मेंट का कंपनी हैं?
जी हां, IRFC सरकार की Ministry of Railways ही संचालन करती हैं।
उम्मीद करता हु आपको हमारी IRFC Share News in Hindi आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी की सभी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाने की क्षमता रखता है इसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। आपके मन में अभी भी अगर इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल मन आ रहा है या फिर आपको इस शेयर से जुड़ी कोई भी लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी मिल गई है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी न भूले।
शेयर मार्किट से जुड़ी हर स्टॉक की सभी Latest News के साथ अपडेट रहने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते है, अगर आप IRFC से जुड़ी सभी लेटेस्ट न्यूज़ के साथ अपडेट रहना चाहते हो तो इस पेज को बुकमार्क करना बिल्कुल भी ना भूले।
Also read:-