₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 | Penny stocks under Rs 10

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 (Penny stocks under Rs 10) – दोस्तों पिछले साल देखा जाए तो बहुत सारे ₹10 से कम कीमत बाले कंपनीयों के शेयर ने बहुत ही कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके दिया हैं। हालाकि इसमें कोई भी संदेह नहीं है की जितना ज्यादा ₹10 से कम कीमत वाले शेयर अच्छी रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके देने की क्षमता रखता है, उससे कही ज्यादा कम समय में आपके पैसा डूबने का भी खतरा रहता हैं।

आज हम 7 एसी ₹10 से कम कीमत वाले कंपनीयों के शेयर के बारे में बात करेंगे जो बाकि पैनी स्टॉक के मुकाबले बिज़नस में थोड़ी मजबूत होने के साथ ही आनेवाले सालों में भी शेयरहोल्डर को अच्छी रिटर्न देने थोड़ी उम्मीद दिखाई देती हैं। आइए इन कंपनीयों के बारे में बिस्तार से जानते है-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024

देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्किट में ₹10 से कम कीमत वाले अच्छी शेयर मिलना बहुत ही मुस्किल दिखाई देती हैं। बहुत ही कम ऐसे कंपनी देखने को मिलता है जो भविष्य के हिसाव से काम कर रहा है और इसका शेयर प्राइस भी अभी के समय ₹10 से कम प्राइस पर ट्रेड होते नजर आ रहा हैं। आइए इन ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 के बारे में बिस्तार से बात करते है:-

  • Jaiprakash Power Ventures Ltd
  • Acewin Agriteck Ltd
  • Jaiprakash Associates Limited
  • Suzlon Energy Ltd
  • Reliance Power Ltd
  • Inventure Growth & Securities Ltd
  • Rattanindia Power Ltd

1. Jaiprakash Power Ventures Ltd:-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 में देखा जाए तो पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ कंपनी JP Power का नाम सबसे पहले देखने को मिलता हैं। Jaiprakash Power मुख्य रूप से Power Generation और Power Transmission में ही अपना बिज़नस चलाती है, जहा पर कंपनी पॉवर उत्पन्न करने के लिए Hydropower और Thermal power का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं। हालाकि जिस तरह से लोग भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा Renewable energy की तरफ ही ध्यान देते नजर आ रहा है उसी के चलते कंपनी के बिज़नस में जरुर प्रभाव होता नजर आया हैं।

आनेवाले सालों में यदि कंपनी अपने बिज़नस में Power Generation के लिए Renewable energy की तरफ ट्रांसफर होते नजर आए तो बिज़नस में एक अच्छी पदर्शन दिखाने की पूरी क्षमता कंपनी में दिखाई देती हैं। Jaiprakash Power Ventures के शेयर प्राइस की बात करे तो अभी 20 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, लेकिन आनेवाले सालों के अन्दर इस कंपनी के शेयर के अन्दर एक बड़ी रैली देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। पिछले कुछ समय से पॉवर की डिमांड बढ़ने के साथ ही कंपनी के Sales और Profit में एक अच्छी ग्रोथ दिखाई देते नजर आया हैं।

2. Acewin Agriteck Ltd:-

हमारी ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 की शेयर की लिस्ट में दूसरी नंबर की कंपनी का बिज़नस Agriculture Farming के साथ साथ मछली, मुर्गी, बकरी, डेयरी फार्मिंग जैसी कृषि सम्भादित बिज़नस में Acewin Agriteck काफी ज्यादा फैला हुआ हैं। कंपनी वैज्ञानिक पद्धति की मदद से Agriculture Farming पर जोड़ो से काम करता दिखाई देते नजर आ रहा है, और साथ ही कंपनी भविस्य में नए नए Farming से जुड़ी प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम कर रहा हैं।

आनेवाले सालों में जैसे जैसे Agriculture Farming पर सरकार अपने फोकस बढ़ाते नजर आएंगे Acewin Agriteck के बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं। अभी के समय देखा जाए तो कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 3 रूपया के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है, जैसे जैसे कंपनी के मैनेजमेंट अपने बिज़नस को प्लान के मुताबिक बढ़ाते नजर आएंगे Acewin Agriteck के शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल देखने को मिलनेवाला हैं।

3. Jaiprakash Associates Limited:-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट में Jaiprakash Associates का नाम तीसरी नंबर पर दिखाई देती  हैं। कंपनी के बिज़नस की बात करे तो Engineering & Construction, Manufacturing of Cement, Power, Real Estate Development, Hotel/ Hospitality, Sports जैसे कोई सारे बिज़नस सेगमेंट में कंपनी का बिज़नस फैला हुआ था।

हालाकि देखा जाए तो Jaiprakash Associates के बिज़नस के ऊपर काफी बड़ी मात्रा में कर्ज का बोझ होने के चलते पिछले कुछ रिजल्ट पर नजर डाले तो उतना खास ग्रोथ बिकुल भी दिखाते हुवे नजर नहीं आए है, जिससे आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस काफी बड़ी संकट देखने की काफी ज्यादा संभावना बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

अभी देखे तो Jaiprakash Associates का शेयर प्राइस ₹24 के आसपास ट्रेड होते देखने को मिल रहा है, उम्मीद है आनेवाले दिनों में जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस की पदर्शन को सुधारते हुवे नजर आएंगे उसी अनुसार कंपनी के शेयर प्राइस में भी ग्रोथ जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

4. Suzlon Energy Ltd:-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 की लिस्ट में हमारी चौथी नंबर की कंपनी देखे तो Renewable energy सेक्टर में Suzlon Energy Wind Turbine की मदद से पॉवर उत्पन्न करनेवाली भारत की एक लीडिंग कंपनी में एक हैं। जिस तरह से सरकार के साथ साथ लोग भी पर्यावरण को ध्यान में रखके Green energy की तरफ ट्रान्सफर होते नजर आ रहा है, इसके चलते Suzlon Energy के बिज़नस में काफी उम्मीद दीखते नजर आ रहा हैं।

हालाकि बीते हुए लम्बे समय में कर्ज के कारण कंपनी जो पहले डूबने की कगार पर आया था, अब धीरे धीरे Renewable energy की डिमांड बढ़ने के साथ साथ Suzlon Energy अपने कर्ज को कम करने के साथ ही बिज़नस भी पटरी पर लाते नजर आ रहा हैं।

कंपनी के शेयर प्राइस पर नजर डाले तो अभी के समय लगभग 48 रुपया के आसपास ही ट्रेड होते दिखाई दे रहा हैं। हमने जब आपको यह कंपनी बताया था तब इसके शेयर प्राइस 10 रूपया से भी नीचे ट्रेड हुआ करता था, बहुत ही कम समय में ही इस शेयर ने अपने निवेशको को बड़ी कमाई देते हुवे नजर आया हैं।

आनेवाले समय में जैसे जैसे Renewable energy की डिमांड आनेवाले दिनों में तेजी से बढ़ते नजर आएंगे Suzlon Energy के बिज़नस में बढ़त के साथ शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल दिखाने की पूरी उम्मीद दिखती हैं।

5. Reliance Power Ltd:-

पॉवर सेक्टर से जुड़ा हुआ ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 की हमारी लिस्ट में पाचवां नंबर की कंपनी Reliance Power एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं। पिछले कुछ समय से देखा जाए तो Reliance Power के मैनेजमेंट इस सेक्टर में अपने आपको बिस्तार करने के लिए काफी ज्यादा फोकस दिखाते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते धीरे धीरे देखे तो कंपनी के बिज़नस की पदर्शन सुधरते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

पिछले कुछ समय म भी देखे तो Reliance Power के प्रमोटर ने भी अपने होल्डिंग को धीरे धीरे बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कंपनी के बिज़नस को लेकर आनेवाले दिनों में बहुत ही अच्छी ग्रोथ की पूरी उम्मीद लगाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

Reliance Power के अभी शेयर प्राइस की बात करे तो लगभग 28 रूपया के आसपास ही ट्रेड होते हुवे देखने को मिल रहा है, जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस में बेहतर पदर्शन दिखाते हुवे नजर आएंगे कंपनी के शेयर प्राइस में भी उसी अनुसार उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

6. Inventure Growth & Securities Ltd:-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 की हमारे लिस्ट में छठा नंबर की कंपनी के बिज़नस की बात करे तो कंपनी NSE और BSE Exchanfges में cash and derivatives सेगमेंट में स्टॉक की हर तरह की ब्रोकिंग रिलेटेड सेवा से कंपनी जुड़ा हुआ हैं। पिछले कुछ समय से जिस तरह से लोग इन्वेस्टमेंट पर काफी ध्यान देते नजर आ रहा है उसके चलते Inventure Growth & Securities के बिज़नस को भी काफी फ़ायदा मिलते नजर आया हैं। अभी देखा जाए तो Inventure Growth & Securities के शेयर प्राइस लगभग 3 रूपया के आसपास ही ट्रेड होते दिखाई दे रहा है।

आनेवाले समय में जैसे जैसे ज्यादातर लोग बैंक में अपने पैसा रखने की बजाए ज्यादा से ज्यादा पैसे को शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करते नजर आएंगे, इसका सबसे ज्यादा फ़ायदा Inventure Growth & Securities जैसी ब्रोकिंग कंपनी को ही होते नजर आनेवाला हैं।

7. Rattanindia Power Ltd:-

हमारी ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 के अंतिम कंपनी के बारे में मुख्य रूप से देखे तो पॉवर उत्पादन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रेडिंग जैसी बिज़नस में भारत की तेजी बढ़त दिखानेवाले कंपनी में एक हैं। Rattanindia Power ज्यादातर Thermal power plants की मदद से ही पॉवर को उत्पादन करती है, लेकिन धीरे धीरे कंपनी भविस्य को ध्यान में रखके Solar Energy से भी पॉवर उत्पादन के लिए काफी फोकस बढ़ाते नजर आ रहा हैं।

Rattanindia Power की शेयर प्राइस पर नजर डाले तो अभी लगभग 11 रूपया के आसपास ट्रेड हो रहा है, पिछले कुछ समय से प्रमोटर ने भी अपने होल्डिंग में बर्होतरी करते नजर आया है जिस वजह से Rattanindia Power शेयर में अच्छी संकेत देखने को मिल रहा हैं। आनेवाले समय में पूरी उम्मीद किया जा सकता है की जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस को Solar Energy की तरफ ट्रान्सफर करते नजर आएंगे बिज़नस में भी अच्छी ग्रोथ होते नजर आएंगे।

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024

₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 लिस्ट

SL No.कंपनी का नाममार्किट कैप
1Jaiprakash Power Ventures Ltd14289 Cr.
2Acewin Agriteck Ltd3.06 Cr.
3Jaiprakash Associates Limited6043 Cr.
4Suzlon Energy Ltd65764 Cr.
5Reliance Power Ltd10919 Cr.
6Inventure Growth & Securities Ltd271 Cr.
7Rattanindia Power Ltd6197 Cr.
₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 लिस्ट

Also read:- शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखें?

₹10 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश रिस्क

  • शेयर प्राइस में हेराफेरी का ख़तरा:- कम कीमत वाले ज्यादातर इन कंपनीयों में Market cap कम होने के चलते कोई भी बड़े निवेशक किसी भी न्यूज़ का फ़ायदा उठाके कंपनी के शेयर प्राइस में हेराफेरी करते नजर आते है, जिस वजह से रिटेल निवेशकों को ही सबसे ज्यादा नुकशान उठाना पड़ता हैं।
  • बिज़नस का भरोसा कम होना:- ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में देखा जाए तो ज्यादातर कंपनीयों के बिज़नस में बहुत ज्यादा कर्ज होने के चलते बिज़नस डूबने की कगार पर देखने को मिलता है, जिस वजह से शेयरहोल्डर को इन कंपनीयों के शेयर में नुकशान होने के ख़तरा बहुत ज्यादा देखने को मिलता हैं।
  • ट्रेडिंग ना होना:- कम कीमत वाले शेयर में देखे तो ज्यादातर समय Upper Circuit या Lower Circuit पर ही शेयर प्राइस देखने को मिलता है, जिस वजह से निवेशकों को सही प्राइस पर खरीदारी करने और बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।

₹10 से कम कीमत वाले शेयर में निवेश नियम

  • छोटी छोटी मात्रा में खरीदारी:- ₹10 से कम कीमत वाले कंपनीयों के शेयर में आपको कभी भी बड़ी अमाउंट एकसाथ निवेश करना नहीं चाहिए, जब कंपनी अपने फाइनेंसियल पदर्शन को सुधारते नजर आए तब आप धीरे धीरे छोटी छोटी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की सोच सकते हैं।
  • Circuit में कभी ना ख़रीदे:- कम कीमत वाले इन कंपनी के शेयर में कभी भी आपको Upper Circuit या Lower Circuit प्राइस पर शेयर नहीं खरीदना चाहिए, क्यंकि इससे आप ऊपर की शेयर प्राइस पर फसते नजर आ सकते हो।
  • लम्बे समय के लिए निवेश:- कम कीमत वाले अच्छी बिज़नस वाली कंपनी के शेयर में अच्छी रिटर्न कमाई करने के लिए आपको हमेशा ही लम्बे समय का नजरिया रखना चाहिए। जब कंपनी अपने पदर्शन को धीरे धीरे सुधारते नजर आए तब आपको जबरदस्त कमाई करके देते नजर आनेवाला हैं।

मेरी राय:-

बेशक  कम कीमत वाले शेयर में शेयरहोल्डर को जबरदस्त रिटर्न देने की पूरी क्षमता रखता है, लेकिन इसके साथ ही इन शेयरों में कम समय में होनेवाली बड़ी नुकशान को भी बिल्कुल भी आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसलिए इन शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बिज़नस की अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ ही फाइनेंसियल पदर्शन पर भी अच्छी तरह से नजर बनाके रखना चाहिए।

₹10 से कम कीमत वाले शेयर में ज्यादातर पूछे जानेवाला सवाल F.A.Q.

– क्या ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में लम्बे समय के लिए निवेश करना सही रहेगा?

लम्बे समय के लिए कम कीमत वाले शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बिज़नस भविष्य के हिसाव से है या नहीं जरुर देखना चाहिए। अगर कंपनी अपने बिज़नस को भविस्य के हिसाव से आगे बढ़ाते जा रहे है तो, एसी कंपनी में आप लम्बे समय के लिए निवेश करने की सोच सकते हो।

– ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में कितने रुपया निवेश करना सही रहेगा?

penny stock में आपको हमेशा अपने रिस्क के हिसाव से ही निवेश करना चाहिए, उतना ही पैसा निवेश करना चाहिए जितना नुकशान होने पर भी आपको ज्यादा फर्क ना पड़े।

– कम कीमत वाले शेयर में कब निवेश करना सही रहेगा?

कम कीमत वाले शेयर अच्छी प्राइस पर खरीदने के लिए आपको हमेशा ही कंपनी के हर तिमाही रिजल्ट के पदर्शन पर ध्यान रखना चाहिए, जब धीरे धीरे कंपनी के रिजल्ट की पदर्शन में सुधार दीखते नजर आए तब आप इन शेयर में निवेश करने की सोच सकते हैं।

आशा करता हु ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 (Penny stocks under Rs 10) आर्टिकल को पढ़के कंपनी के शेयर के बारे में जानकारी के साथ इसके रिस्क और इन्वेस्टमेंट नियम के बारे में भी अच्छी तरह से समझ गए होंगे। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी संका है तो कमेंट में पूछना बिल्कुल ना भूले। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपडेट रहने के लिए हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हो।

Also read:-

Author Box
  • Manoj Talukdar

    नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम मनोज तालुकदार है, और मैं लम्बे समय से शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड जैसे निवेश से जुड़े क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रहा हूं। इस दौरान मैंने जो अनुभव और ज्ञान अर्जित किया है, उसे मैं आप सभी के साथ इस वेबसाइट के माध्यम से साझा करना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य है कि इस वेबसाइट के जरिए आपको निवेश से जुड़ी सही और उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकूं, ताकि आप अपने निवेश निर्णयों को बेहतर बना सकें।

Scroll to Top