दोस्तों आज हम बात करेंगे Wipro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 तक देश की लीडिंग IT सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में एक इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। पिछले कुछ सालों में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में जिस तरफ की ग्रोथ देखने को मिली है इसकी वजह से हर छोटे बड़े निवेशक आनेवाले सालों में भी बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ की उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
आज हम Wipro के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में Wipro Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता है। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
Table of Contents
Wipro Share Price Target 2024
Wipro के बिज़नस की बात करे तो TCS, Infosys और HCL Technologies के बाद ग्लोबल IT सर्विसेज प्रदान करनेवाली चौथा सबसे बड़ा भारतीय कंपनीयों में एक है। महामारी के बाद से तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी उपयोग के चलते देखा जाए तो Wipro के बिज़नस के ऊपर काफी अच्छी प्रभाव देखने को मिला है, जिसकी वजह से कंपनी के Revenue में भी एक बहुत ही बढ़िया उछाल देखने को मिला हैं।
हालाकि पिछले कुछ समय से ग्लोबल इकॉनमी में स्लो-डाउन के चलते देखा जाए तो कंपनी के बिज़नस में इसका प्रभाव जरुर देखने को मिल रहा है, लेकिन बहुत सारे बड़ी बड़ी विश्लेषक आनेवाले दिनों में ग्लोबल इकॉनमी में सुधार होने की पूरी उम्मीद करती हुई नजर आ रही है, जिससे उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में Wipro के बिज़नस में अच्छी बढ़त दिखाने के साथ ही शेयर प्राइस में भी अच्छी उछाल जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं।
जैसे जैसे ग्लोबल इकॉनमी में सुधार होते जाएंगे Wipro Share Price Target 2024 तक देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही आपको पहला टारगेट 530 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 550 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हो।
Wipro Share Price Target 2024 Table
Year | Wipro Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 530 |
Second Target 2024 | Rs 550 |
Also read:- Affle India Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
Wipro Share Price Target 2025
धीरे धीरे देखा जाए तो Wipro अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातर अपने Revenue Sources को बढ़ाने की मैनेजमेंट अलग अलग रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी अभी Health, Energy, Technology, Manufacturing, Communications जैसे और भी बहुत सारे सेक्टर के लिए अपने बेहतरीन IT सर्विसेज को ऑफर करते हुवे देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय में भी देखे तो कंपनी अपने Revenue को बढ़ाने के लिए और भी नए नए सेक्टर के लिए अपने बेहतरीन IT सर्विसेज को ऑफर करने पर जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे कंपनी अपने IT सर्विसेज को अलग अलग नए इंडस्ट्री में भी ऑफर करते जाएंगे इससे Wipro के Revenue Sources में बर्होतोरी होने के साथ बिज़नस में भी बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के Revenue स्त्रोत जैसे जैसे बढ़ते जाएंगे Wipro Share Price Target 2025 तक देखा जाए तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 630 रूपया के आसपास जरुर दिखाते हुवे नजर आनेवाला हैं। उसके बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 660 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।
Wipro Share Price Target 2025 Table
Year | Wipro Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 630 |
Second Target 2025 | Rs 660 |
Also read:- Adani Power Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
Wipro Share Price Target 2026
पूरी दुनियाभर में देखा जाए तो हर साल अलग अलग इंडस्ट्री से Wipro के Customer Base काफी मजबूती के साथ बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा हैं। अभी कंपनी के एक्टिव ग्लोबल कस्टमर की बात करे तो लगभग 1184 के आसपास देखने को मिलता है, जोकि हर साल लगातर काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहा है, जिसकी वजह से कंपनी के Revenue में भी अच्छी बढ़त होता देखने को मिल रहा हैं।
IT सेक्टर में Wipro अपने बेहतरीन टेक्नोलॉजी की मदद से कस्टमर के साथ लम्बे समय तक काफी अच्छी रिलेशन बनाने में कामियाब हुआ है, और साथ ही कंपनी अपने साथ नए नए कस्टमर को जुड़ने के लिए भी मैनेजमेंट अपने बिज़नस में बहुत सारे ऐसे रणनीति के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है कंपनी को आनेवाले समय में इसका फ़ायदा जरुर मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के साथ जैसे जैसे नए नए कस्टमर जुड़ते जाएंगे Wipro Share Price Target 2026 तक देखा जाए तो आपको बहुत बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देते हुवे पहला टारगेट आपको 750 रूपया के आसपास देखने को मिल सकता हैं। इस टारगेट के बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 790 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
Wipro Share Price Target 2026 Table
Year | Wipro Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 750 |
Second Target 2026 | Rs 790 |
Also read:- Airan Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई
Wipro Share Price Target 2027
Wipro अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने और हर उस नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने के लिए कंपनी ने काफी सारे अपने सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को अधिग्रहण और दुसरे कंपनीयों के साथ पार्टनरशिप के तहत काम करता हुआ देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से कंपनी इन-आर्गेनिक तरीके से अपने बिज़नस की ग्रोथ को काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़ाने में कामियाब हुआ हैं।
कंपनी ने अतीत में देखे तो IT सेक्टर से जुड़ी काफी सारे छोटी बड़ी कंपनियों को अधिग्रहण करते हुवे नजर आया है, जिसकी मदद से कंपनी ने अपने बिज़नस में काफी अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ हैं। आनेवाले सालों में भी मैनेजमेंट अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत सारे दुसरे अलग अलग कंपनीयों को अधिग्रहण करने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
दूसरी कंपनीयों को जैसे जैसे अधिग्रहण करके बिज़नस बढ़ाते जाएंगे Wipro Share Price Target 2027 तक आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 900 रूपया के आसपास दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 950 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हो।
Wipro Share Price Target 2027 Table
Year | Wipro Share Price Target 2027 |
---|---|
First Target 2027 | Rs 900 |
Second Target 2027 | Rs 950 |
Also read:- Shree Renuka Sugars Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Wipro Share Price Target 2030
Wipro हमेशा ही अपने बिज़नस को नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने के लिए Research & Development पर कंपनी का हमेशा ही काफी ज्यादा फोकस देखने को मिलता हैं। कंपनी ने अपने R&D को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने Revenue का एक अच्छी पतिशत हिस्सा हर साल इन्वेस्टमेंट करते हुवे देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कंपनी अपने बिज़नस में नए नए इनोवेशन करने के साथ ही हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रख पाता हैं।
आनेवाले समय में भी Wipro हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने और नए नए इनोवेशन के लिए कंपनी के मैनेजमेंट अपने R&D पर इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बढ़ाने की पूरी प्लान बनाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से कंपनी भविष्य में अपने बिज़नस को और भी नए उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रख पाएगी और इससे कंपनी अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ने में काफी अच्छी मदद मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी के R&D जैसे जैसे मजबूत होते जाएंगे Wipro Share Price Target 2030 तक देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रो होने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1500 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आपको दूसरा टारगेट 1600 रुपए दिखाने की पूरी उम्मीद हैं।
Wipro Share Price Target 2030 Table
Year | Wipro Share Price Target 2030 |
---|---|
First Target 2030 | Rs 1500 |
Second Target 2030 | Rs 1600 |
Also read:- JBM Auto Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Wipro Share Price Target 2040
लम्बे समय में Wipro अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए हर उस नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखने की पूरी कोशिश करता हुआ देखने को मिल रहा है, जो भविष्य में कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह बनते हुवे नजर आनेवाला हैं। पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो कंपनी Artificial Intelligence, Machine Learning जैसे नए टेक्नोलॉजी पर भी तेजी से काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
मैनेजमेंट बहुत ही अच्छी तरह से जानता है की भविस्य में इन नए टेक्नोलॉजी का ही दबदवा रहनेवाला है, इसी को ध्यान में रखते हुवे कंपनी जिस तेजी के साथ इन नए टेक्नोलॉजी को डेवेलोप करने पर तेजी से काम करता हुआ देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर भविष्य में फ़ायदा मिलने के साथ साथ बिज़नस में भी एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।
लम्बे समय में बिज़नस की बेहतरीन ग्रोथ की अबसरों को देखते हुवे Wipro Share Price Target 2040 तक देखा जाए तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास जाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
Wipro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 Table
Table | Wipro Share Price Target |
---|---|
First Target 2024 | Rs 530 |
Second Target 2024 | Rs 550 |
First Target 2025 | Rs 630 |
Second Target 2025 | Rs 660 |
First Target 2026 | Rs 750 |
Second Target 2026 | Rs 790 |
First Target 2027 | Rs 900 |
Second Target 2027 | Rs 950 |
First Target 2030 | Rs 1500 |
Second Target 2030 | Rs 1600 |
Target 2040 | Rs 6000 |
Also read:- Jubilant Foodworks Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई
Future of Wipro Share
भविस्य को ध्यान में रखते हुवे Wipro जिस तरह से लगातर अपना फोकस नए नए टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रही है इसकी वजह से कंपनी के बिज़नस में आनेवाले समय में ग्रोथ की काफी बड़ी अबसर नजर आ रही है, जिससे शेयरहोल्डर को भी इसका जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इसके साथ ही आनेवाला समय टेक्नोलॉजी का ही बोलबाला होनेवाला है, जिस तेजी से हर उस सेक्टर में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ते हुवे देखने को मिल रहा है इसकी वजह से Wipro लागातर हर सेक्टर के लिए अपने सर्विसेज को डेवेलोप करता हुआ नजर आ रहा है जिसकी वजह से कंपनी के Revenue Sources में तेजी से बर्होतोरी होता देखने को मिल रहा है जिसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में भी मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
Also read:- M&M Finance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
Risk of Wipro Share
Wipro के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी IT सेक्टर से जुड़ा हुआ होने के चलते हमेशा ही नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट रखना पड़ता है, अगर कंपनी अपने बिज़नस को नए नए टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे बिज़नस में काफी बड़ी गिरावट दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करे तो Wipro अपने बिज़नस की ग्रोथ और नए नए इनोवेशन के लिए अपने टेलेंट कर्मचारी को अपने साथ जुड़े रखना काफी ज्यादा अहम हो जाता है, अगर कंपनी अपने टेलेंट कर्मचारी को जुड़े रखने में कामियाब होता नजर नहीं आए तो इससे कंपनी के बिज़नस में काफी बड़ी प्रभाव डालते हुवे नजर आ सकता हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की आनेवाला समय में IT सेक्टर ही सबसे तेजी से ग्रोथ करता हुआ नजर आनेवाला है, Wipro जिस तरह से नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट करता हुआ देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को भविस्य मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और IT सेक्टर की इस बढ़ती ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो Wipro एक बहुत ही अच्छी कंपनी नजर आती हैं. लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बिज़नस के बारे में पूरी एनालिसिस याँ अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
Wipro Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से Wipro Share कैसा रहेगा?
Wipro जिस तरह से लगातर भविस्य को ध्यान में रखते हुवे अपने बिज़नस में नए नए टेक्नोलॉजी को डेवलपमेंट पर अपना फोकस बढ़ाने के साथ साथ अलग अलग Revenue Sources के ऊपर भी अपना फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा कंपनी को जरुर लम्बे समय में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
– कब Wipro Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब Wipro Share में आपको थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए निवेश करने की जरुर सोच सकते हो।
– क्या Wipro Share अपने शेयरहोल्डर को हर साल डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
डिविडेंड के मामले में Wipro Share को देखा जाए तो बहुत ही अच्छी नजर आती है, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल बहुत ही अच्छी अमाउंट डिविडेंड के रूप में पेमेंट करता हैं।
उम्मीद करता हु Wipro Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030, 2040 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले समय में कंपनी की ग्रोथ किस तरफ जाते हुवे नजर आ सकता है। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी एकबार जरुर पढ़े।
Also read:-
Good company
kya mai wipro me 100000/- nivesh long term ke liye achcha rahega?
आपको एकसाथ बिल्कुल निवेश करना नहीं चाहिए. हर गिरावट का फ़ायदा उठाना मेरी नजर में सही रहेगा.