न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए – हर नए इन्वेस्टर के मन में हमेशा ही शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले ये सवाल एकबार जरुर मन में आता है की stock market में invest करने के लिए कितने Minimum amount की जरूरत पड़ती हैं। लोगों में शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की प्रति जागरूकता बढ़ने के साथ ही धीरे धीरे ज्यादा से ज्यादा लोग इसके प्रति आकर्षित होते दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह शेयर बाजार में निवेश करने के लिए न्यूनतम राशि कितने चाहिए ये सवाल भी ज्यादा से ज्यादा उठते हुवे नजर आ रहा हैं।
आज हम हर नए इन्वेस्टर के मन में बह रही इस सवाल के जबाव के साथ साथ कितने रूपया के साथ शेयर मार्किट में नए इन्वेस्टर को सुरवात करना चाहिए इसके बारे में भी बिस्तार से जानेंगे बहुत ही आसान भाषा में आज हम जानेंगे। आइए बिस्तार से जानते है-
Table of Contents
न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए
बहुत ही छोटी अमाउंट से सुरु:- न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए नए इन्वेस्टर को कोई भी बड़ी अमाउंट की जरुरत नहीं पड़ती, बहुत ही छोटी अमाउंट से भी आप शेयर मार्किट में निवेश सुरु कर सकते हो। भारतीय शेयर मार्किट में आपको कुछ पैसे से लेकर कई हजारों तक शेयर का प्राइस देखने को मिलेगा, उसमे आपको तय करना होगा कौन सा शेयर में आपको निवेश करना है उसी के प्राइस के हिसाव से ही आप शेयर मार्किट में निवेश सुरु कर सकते हो।
जितने कम प्राइस वाले शेयर में आप निवेश करोगे, उतना ही कम आपको निवेश के लिए पैसा चाहिए, जिसमे आप 1 रुपया से लेके जितने भी चाहो उतने रूपया से आप भारतीय शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट सुरु कर सकते हैं।
500 रूपया से सुरु करे:- भारतीय शेयर बाज़ार में निवेश करने के लिए वैसे तो बहुत ही न्यूनतम राशि से तो सुरु किया जा सकता है, लेकिन मार्किट को अच्छी तरह से समझने के लिए Minimum 500 रूपया आपको जरुर निवेश करना चाहिए। शेयर बाज़ार में अगर आप एक नए निवेशक हो तो आपको कभी भी पहले ही एकसाथ बहुत बड़ी अमाउंट बिल्कुल भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए, ऐसा कभी नहीं होगा की आप पहले ही मार्किट का हर पहलु समझते हो, कभी कभी आप इन्वेस्टमेंट में गलत भी हो सकते हो, इसलिए नुकशान को कम करने के लिए आपको हमेशा ही छोटी इन्वेस्टमेंट से ही सुरु करना चाहिए।
पहले आपको 500 रूपया से ही कुछ स्टॉक को सेलेक्ट करके उनमे निवेश करना चाहिए, जब धीरे धीरे मार्किट को अच्छी तरह से समझने लगोगे तभी आप थोड़ा थोड़ा करके अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट को बड़ा सकते है, इससे आपको नुकशान होने की संभावना धीरे धीरे कम होता नजर आएगा।
Also read:- शेयर खरीदने का सही समय, शेयर कब खरीदना चाहिए
SIP की माध्यम से निवेश:- शेयर बाजार में न्यूनतम राशि से नए निवेशक सुरवात करने के लिए SIP की माध्यम से निवेश एकमात्रा सबसे बेहतरीन तरीका हैं। हर महीने आपको कोई भी अच्छी स्टॉक में छोटी छोटी मात्रा में एक निर्धारित अमाउंट निवेश करना चाहिए, इससे आप शेयर मार्केट के उतार चरब से बचने के साथ ही आपके इन्वेस्टमेंट अमाउंट को संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
अगर आप एक नए निवेशक हो तो जितने भी कभी कभी मन में लालच आए, निर्धारित अमाउंट से ज्यादा कभी भी एकसाथ बड़ी निवेश से दूर रहना चाहिए, जबतक आप शेयर बाजार को अच्छे से नहीं समझते हो तबतक आपको निवेश करते समय इन्वेस्टमेंट की इस अनुशासन को बजाए रखना बहुत ही जरुरी हैं।
Also read:- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
न्यूनतम राशि से शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कुछ सुझाव
सीखने पर ध्यान देना चाहिए:- जब तक आप किसी भी काम को खुद नहीं करोगो तब तक आपको कोई भी काम अच्छी तरह से समझ नहीं आएगा, ठीक उसी तरह शेयर मार्किट में भी बेहतर होने के लिए भी उसको हमेशा ही सीखते रहना बहुत ही जरुरी हैं। आपको पहले न्यूनतम राशि से ही शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट की सभी बुनियादी जानकारी को अच्छी तरह से समझना चाहिए।
हमेशा ही पहला टारगेट आपका पैसा कमाना से ज्यादा इसको सीखने पर ज्यादा फोकस देना चाहिए, जब आप धीरे धीरे अच्छी तरह से शेयर मार्किट को समझने लगोगे तब अपने आप आपका इन्वेस्टमेंट अच्छी होने के साथ बहुत ही आसानी के साथ अच्छी कमाई आप शेयर मार्किट से कर सकते हो।
क्वांटिटी के बदले क्वालिटी स्टॉक को पकडे:- भले ही शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कोई भी बड़ी राशि की जरुरत नहीं पड़ती, लेकिन उसी को देखते हुवे अगर आप बहुत ही कमजोर कंपनीयों के कम प्राइस वाले शेयर में निवेश करते हो तो इससे आपको बहुत ही ज्यादा नुकशान होने का संभावना बढ़ जाता हैं।
शेयर मार्किट में न्यूनतम राशि से अगर आप सुरवात करना ही चाहते हो तो बहुत सारे कमजोर कंपनीयों के शेयर खरीदने के बदले हमेशा ही छोटी क्वांटिटी में ही सही अच्छी क्वालिटी स्टॉक में निवेश करना चाहिए। जब आप अच्छी बिज़नस वाली कंपनीयों के शेयर में निवेश करते हो इससे आपका इन्वेस्टमेंट सुरक्षित होने के साथ ही लम्बे समय में शेयर अच्छी रिटर्न भी कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं।
Also read:- सबसे ज्यादा बोनस देने वाले शेयर
स्टॉक का एनालिसिस:- नए निवेशकों को शेयर मार्किट में किसी भी कंपनी में न्यूनतम राशि से निवेश की सुरवात करने से पहले उस कंपनी का अच्छी तरह से एनालिसिस करना बहुत ही जरुरी हैं। कंपनी के बिज़नस, फाइनेंसियल ग्रोथ , बिज़नस में भविस्य की प्लान इन सभी बातों को आपको अच्छी तरह से एनालिसिस चाहिए, अगर कंपनी में सबकुछ ठीकठाक दिखाई दिए तभी आपको उस कंपनी के शेयर में निवेश करने के लिए सोचना चाहिए।
जबतक आप किसी भी कंपनीयों के बिज़नस को अच्छी तरह से समझ नहीं पाओगे तबतक आप इन्वेस्टमेंट से अच्छी कमाई नहीं कर सकोगे, हो सकता है की एकबार तुक्के से अच्छी कमाई हो गया, लेकिन अगर आपको लम्बे समय बड़ी कमाई करना है तो निवेश से पहले अच्छी तरह कंपनी का एनालिसिस करना बहुत ही जरुरी हैं।
Also read:- ₹10 से कम कीमत वाले शेयर
मेरी राय:-
शेयर मार्किट में पैसा कमाने से ज्यादा आपको पैसे को बचाना आना चाहिए, ज्यादातर नए निवेशक बहुत ही ज्यादा लालच के चक्कर में अपना सारा पैसा गवा देते है, जिसके बाद शेयर मार्किट को जुआ कहके इससे दूर हो जाते है। अगर आप शेयर मार्किट में नए निवेशक हो तो मेरी सलाह रहेगा की जबतक आप स्टॉक मार्किट को अच्छी तरह से ना सीखो, तबतक ट्रेडिंग के बदले लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट की तरफ ही ज्यादा से ज्यादा फोकस करे।
Also read:-
Share market chart kaise samjhe
शेयर बाजार में निवेश से जुड़ी सवाल
– शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए Demat Account कहा खोले?
शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के लिए आप Upstox के साथ बहुत ही आसानी से (Click Here to Open Account) हमारे दिए हुवे लिंक से अकाउंट को खोल सकते हैं।
– क्या नए निवेशकों को ट्रेडिंग करना चाहिए?
नहीं, ट्रेडिंग से अच्छी कमाई करने के लिए स्टॉक मार्किट की बहुत ही अच्छी नॉलेज होने के साथ ही न्यूज़ के साथ भी अपडेट रहना भी बहुत ही जरुरी है, नए निवेशकों को इसका अच्छी तरह से पता ना होने के चलते नुकशान होने का खतरा बहुत ही ज्यादा होता है, जिसकी वजह से नए निवेशकों को इससे दूर रहने में ही भलाई दिखाई देती हैं।
– क्या ऋण लेकर शेयर मार्केट में निवेश करना सही रहेगा?
बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा, खास करके नए निवेशकों को कभी भी ऋण लेकर शेयर मार्केट में निवेश करना नहीं चाहिए, इससे आप कभी भी बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हो।
उम्मीद करता हु आपको न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए Minimum amount to invest in stock market पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में बह रही सवाल का सही जबाव अच्छी तरह से मिल गया होगा। अगर अभी भी आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल है तो कमेंट में पुछना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे अन्य पोस्ट को भी जरुर पढ़े।